'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016' एग्रीटेक—2016 Dates of Agritech-2106 (GRAM)


'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016' एग्रीटेक—2016 क्या है और आयोजन कब है?

आयोजन— 'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016': ग्राम

आयोजक— राजस्थान सरकार

​तिथि— 9 — 11 नवम्बर, 2016

स्थान— जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा जयपुर

जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016' ‘ग्राम‘ का आयोजन 9 से 11 नवंबर तक किया जाएगा। 'ग्राम' के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है। 'ग्राम' में 40 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त इस वैश्विक आयोजन में राजस्थान की कृषि जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। यह मीट निवेशकों, मैन्यूफैक्चरर्स के साथ-साथ शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए देशभर में रोड़ शो आयोजित किए जाएंगे। 'ग्राम' में भागीदारी के लिए इजराइल, नीदरलैंड, कनाड़ा एवं आस्ट्रेलिया को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के आने की संभावना है।