Frequently Asked Questions


हिन्दी स्टोर क्या है?
हिन्दी स्टोर प्रयास है हिन्दी उपकरणों को एक मंच पर लाकर हिन्दी प्रयोगकर्ताओं के लिए वेब सर्फिंग आसान बनाने का। यहां हिन्दी सर्च इंजन, हिन्दी टंकण औजार, हिन्दी समाचार, बॉलीवुड खबरें, क्रिकेट हलचल, हिन्दी साहित्य का खजाना, शब्दकोश (अंग्रेजी-हिन्दी व हिन्दी-अंग्रेजी), हिन्दी ब्लॉग संसार और चुटकुलों की दुनिया को एक साथ सजाया गया है। इसका विस्तार निरंतर जारी है।


इस वेबसाइट का संचालक कौन है?
हिन्दी स्टोर के संचालन की जिम्मेदारी आशीष खण्डेलवाल के पास है, जो पेशे से पत्रकार हैं। आशीष को समसामयिक और तकनीकी विषयों में लेखन का लंबा अनुभव है।


यह साइट कितनी पुरानी है?
हिन्दी स्टोर की लॉन्चिंग वर्ष 2007 की शुरुआत में हुई थी।


क्या इस साइट का उद्देश्य धन कमाना है?
बिल्कुल नहीं। इस साइट को न लाभ न हानि सिद्धान्त पर चलाया जा रहा है। एडसेंस विज्ञापनों से होने वाली कमाई का हिस्सा इस साइट के विकास पर ही खर्च किया जाता है। अभी यह साइट ब्लॉग के रूप में है। भविष्य में इसे हिन्दी के विशाल पॉर्टल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।


यह पूरी तरह से हिन्दी में क्यों नहीं है?
यूनीकोड पर आधारित यह वेबसाइट नेविगेशन मेन्यू में अंग्रेजी का इस्तेमाल दो वजह से करती है। पहली वजह यह है कि जिन उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटर में यूनीकोड सुविधा नहीं है, उन्हें भी नेविगेशन में मदद मिले। दूसरी वजह यह है कि पूरी तरह से हिन्दी वेबसाइट पर एडसेंस विज्ञापन दिखाई नहीं देते और ये विज्ञापन ही साइट के विकास का मूल आधार है।


हिन्दी स्टोर अन्य वेबसाइटों की सामग्री कैसे दिखाती है?
इसके लिए हिन्दी स्टोर संबंधित वेबसाइटों की आरएसएस फीड का उपयोग करती है।



यह अन्य चिट्ठों से अलग वेबसाइट के रूप में कैसे दिखती है?
इसके लिए खास टेम्पलेट डिजायन की गई है, जो इसे वेबसाइट के रूप में दिखाती है।


इसे अपडेट करने में कितना वक्त लगता है?
औसतन साठ घंटे प्रतिमाह। आरएसएस फीड के स्वत: अपडेट होने की वजह से इस साइट को रोजाना अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती।


हिन्दी में सर्च कैसे करें?
हिन्दी स्टोर के होमपेज पर हिन्दी सर्च इंजन की सुविधा है। हिन्दी टाइपिंग नहीं जानने वाले यूजर्स भी अपने शब्दों को रोमन में लिखकर देवनागरी में देख सकते हैं और इनके जरिए आसानी से वेब सर्च की जा सकती है। (क्विलपैड का इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर शब्दों को यथासंभव शुद्ध लिखता है।